सभी सर्कल सचिवों, CWC सदस्यों तथा सभी मंडल और शाखा सचिवों से अनुरोध है कि अपनी सुविधा के अनुसार 5 दिसंबर के संसद मार्च तथा 25 से 28 दिसंबर के बीच आयोजित होने वाले कैंडल लाइट मार्च हेतु CHQ के आह्वान का पालन करें।
CHQ तमिलनाडु सर्कल नेतृत्व की सराहना करता है, जिन्होंने सभी मंडलों में उत्कृष्ट लाइटिंग मार्च और कैंडल लाइट मार्च का आयोजन किया।
अन्य सभी सर्कलों से अनुरोध है कि वे भी इसी प्रकार कार्यक्रम आयोजित करें और निकटवर्ती सर्कलों के साथ मिलकर 5 दिसंबर जंतर-मंतर धरना के लिए अधिकाधिक सदस्यों को संगठित करें। CWC बैठक 4 तारीख की शाम और 5 तारीख को आयोजित की जाएगी।
इन कार्यक्रमों में हमारे प्रमुख माँगों को प्रमुखता से रखा जाएगा, जिनमें शामिल हैं:
* GDS को 8वें वेतन आयोग (8th CPC) के दायरे में शामिल करना
* श्री एस. एस. महादेवैया, महासचिव, की शीघ्र पुनर्बहाली
सभी साथियों से पुनः अनुरोध है कि पूर्ण सहयोग दें, ध्यान दें, और CHQ कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराएँ।
सादर शुभकामनाओं सहित,
सी. के. सुब्रमणि GS AIGDSU
बी. वेंकटेश्वरलू President AIGDSU