"JOIN MASSIVELY IN AIGDSU WHICH STANDS ALWAYS FOR THE CAUSE OF GDS"
Welcome to AIGDSU CHQ Website, AIPEDEU NOMENCLATURE CHANGED AS AIGDSU
MAKE SUCCESS AIGDSU STRUGGLE PROGRAMME.

Tuesday, November 6, 2012

NEWS TODAY RASHTRIYA SAHRA PAPER


ग्रामीण डाक सेवकों को मिलेगा विशेष पैकेज
नई दिल्ली (एजेंसी) डाक विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले अपने कर्मचारियों को सालाना 30 हजार रुपए का चिकित्सा लाभ उपलब्ध कराने की योजना पर विचार कर रहा है। इसके अलावा उन्हें शिक्षित करने और अन्य सुविधाएं देने का भी प्रस्ताव है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार विभाग ने इस संबंध में दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल के समक्ष एक प्रस्तुतीकरण दिया है। इसमें बताया गया है कि डाक विभाग ग्रामीण क्षेत्रों के कर्मचारियों ‘ग्रामीण डाक सेवकों’ के लिए छह कल्याणकारी योजनाओं पर काम कर रहा है। सूत्रों के अनुसार ‘डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवकों के लिए स्वास्थ्य देखभाल सुविधा, अपंगता अवकाश, विभागीय परिक्षाओं में बैठने के लिए पढ़ाई की सुविधा, कौशल विकास और शैक्षणिक अवसर उपलब्ध कराने के साथ-साथ क्षेत्रीय कल्याण कोष योजना चलाने का भी प्रस्ताव किया है।’
सूत्रों ने बताया कि स्वास्थ्य देखभाल सुविधा के तहत डाक विभाग ग्रामीण डाक सेवकों की स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर अस्पताल में भर्ती होने पर सालाना 30 हजार रुपए तक के खर्च को वहन करेगा। सूत्रों के अनुसार इस योजना को वित्त मंत्रालय की मंजूरी मिलना बाकी है। वर्तमान में ग्रामीण डाक सेवकों को गंभीर और लंबी बीमारी होने पर क्षेत्रीय कल्याण कोष से 5,000 रुपए तक की सहायता दिये जाने का प्रावधान है। डाक विभाग ने यह भी प्रस्ताव किया है कि अपंगता की स्थिति में डाक सेवकों को दो साल तक का अवकाश दिया जाएगा जिसमें पहले चार महीने के वेतन का भुगतान भी किया जाएगा। मौजूदा नियमों के तहत सेवकों को वेतन भुगतान के साथ 20 दिन का अवकाश दिया जाता है।
योजना तीस हजार रुपए की स्वास्थ्य देखभाल सुविधा देने का प्रस्ताव गंभीर बीमारी की स्थिति में मिलेगी 5000 रुपए की अतिरिक्त सुविधा दो साल तक मिलेगा अपंगता अवकाश, इस दौरान मिलेगा चार माह का वेतन विभागीय परीक्षाओं में बैठने के लिए मिलेगी पढ़ाई की सुविधा